अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक की तर्ज पर 17 से 22 अगस्त तक सिलोरा पंचायत समिति की मेजबानी में उपखंड क्षेत्र में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा। इसके लिए 6 खेल मैदानों पर बॉयज में 119 टीमों के 1366 खिलाड़ियों और गर्ल्स के लिए 95 टीमों के 990 खिलाड़ियों के बीच विभिन्न खेलों का शेड्यूल बुधवार को ड्रा निकाल कर किया गया।
17 से होंगे ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक
राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ 5 अगस्त से हुआ हैं। इसमें ग्रामीण ओलंपिक खेल 4 स्तर पर कराए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर ये खेल 5 से 10 अगस्त तक कराए गए हैं। इसके बाद अब ब्लॉक स्तर पर 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन करवाया जा रहा है। इसके बाद जिला स्तर पर 1 से 6 सितंबर तक और राज्य स्तर पर 15 से 18 सितंबर तक यहां जीतने वाली टीमें भाग्य आजमाएगी।
ब्लॉक स्तर पर ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए नोडल राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सिलोरा को बनाया गया है। इसी स्कूल की मेजबानी में सिलोरा स्कूल, मालियों की बाड़ी में 2, इन्द्रानगर स्टेडियम, पीटीएस ग्राउंड सिलोरा और एमआईएस स्कूल ग्राउंड में 22 अगस्त तक बॉयज और गर्ल्स के मुकाबले करवाए जाएंगे। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 2356 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। इनमें बॉयज स्तर के 1366 खिलाड़ियों की 119 टीमें बनाई गई हैं, जबकि गर्ल्स श्रेणी में 990 खिलाड़ियों की 95 टीमें बनी हैं।
प्रतियोगिता के खेलों में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, शूटिंग बॉल (पुरुष वर्ग), खो-खो (महिला वर्ग) और एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता कराई जाएगी। बॉयज में 5 खेल होंगे, जबकि गर्ल्स वर्ग में 6 खेलों में 33 पंचायतों के खिलाड़ी अपना खेल कौशल परखेंगे।
अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अमृतराज सैनी ने बताया कि कबड्डी में मालियों की बाड़ी खेल मैदान में गर्ल्स की 23 और सिलोरा में 33, खो-खो में मालियो की बाड़ी में गर्ल्स की 26, बॉलीवाल में मालियों की बाड़ी में गर्ल्स की 6 और सिलोरा में 19 टीमें भिड़ेगी। शूटिंग बॉल फीमेल में 15, रस्साकशी में 30, क्रिकेट में सिलोरा में 5 और इन्द्रानगर समेत अन्य मैदानों पर 33, फुटबॉल में गर्ल्स की 5 और बॉयज की 19 टीमें आपस में मुकाबला करेगी।
0 टिप्पणियाँ