जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

राजस्थान के विधायकों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान आवासन मंडल द्वारा विधानसभा के नजदीक विधायक आवास (मल्टी स्टोरी फ्लैट्स) बनकर तैयार हो चुके हैं। इनका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 12 अगस्त की शाम उद्घाटन करेंगे। इससे पहले 11 अगस्त 2021 को विधायक आवास प्रोजेक्ट की नींव रखी गई थी। तब इसे पूरा करने की डेडलाइन 5 नवंबर तय की गई थी। हालांकि डेडलाइन से पहले ही विधायकों के लिए 160 लग्जरी फ्लैट तैयार हो चुके हैं। कांस्टीट्यूशन क्लब का निर्माण फिलहाल जारी है।

विधानसभा के पास विधायकों का हर फ्लैट 3200 वर्गफीट एरिया में बनाया गया है। इसमें 4 कमरे, हॉल, किचन, लैथ-बाथ हैं। इसके अलावा हर फ्लैट में एसी, बैड, फ्रिज, सोफा-सेट, समेत तमाम फर्नीचर जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इस प्रोजेक्ट में एक सेंट्रल पार्क, मेडिकल शॉप, आयुर्वेद, होम्योपैथी और एलोपैथी की डिस्पेंसरी होगी। वहीं ,एटीएम बूथ, स्मार्ट पार्किंग सिस्टम, वाई-फाई कैंपस जैसी मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएगी।

बता दें कि जिस जगह पर 160 विधायकों के लिए फ्लैट तैयारी किए गए हैं। वहां पहले 54 विधायक आवास बने हुए थे। जो काफी पुराने और जर्जर हो गए है। इसकी वजह से विधायकों को काफी परेशानी हो रही थी। ऐसे में सरकार ने उन्हें ध्वस्त करते हुए यहां 6 ब्लॉक में 160 फ्लैट निर्माण करवाया है। इसके साथ ही एक क्लब हाउस की बिल्डिंग बनाई गई है। इससे लगता हुआ स्विमिंग पूल एरिया भी है।

आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया- विधायक आवास परियोजना का लोकार्पण शनिवार शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया जाएगा। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी करेंगे। जबकि स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और नेता प्रतिपक्ष श्री राजेंद्र राठौड़ विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में सभी विधायकों, सांसदों को भी बुलाया गया है।