करौली ब्यूरो रिपोर्ट। 

हिंडौन में ट्रैफिक जाम, सड़कों, नालियां और सीवरेज की समस्या से लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं को लेकर बार एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्णमोहन शर्मा ने लोक अदालत करौली में जनहित याचिका पेश की थी। जिस पर कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

स्थाई लोक अदालत में प्रस्तुत याचिका में अध्यक्ष कृष्णमोहन ने हिंडौन की कॉलोनियों की टूटी सड़कों, ओवर फ्लो नालियों, सीवरेज के चैंबर सही अवस्था में नहीं लगे होने, ओवरफ्लो नालियों की नियमित सफाई, बयाना मोड़ से नेहरू बीएड कॉलेज तक सड़क के बीच डिवाइडर लगवाने, सडक के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाने और रोजाना ट्रैफिक से निजात दिलाने के आदेश पारित करने का निवेदन किया था।

मामले पर सुनवाई करते हुए अदालत के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश ने विपक्षी नगर परिषद, एल एंड टी, आरएसआरडीटी, पीडब्ल्यूडी और यातायात पुलिस को नोटिस जारी किया है। साथ ही याचिका का जबाब देने के लिए 16 अगस्त को कोर्ट में बुलाया है।