सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
गंगापुर सिटी के बामनवास में आज सर्व समाज के लोगो ने भीलवाड़ा जिले की गटिया ग्राम पंचायत के नरसिंहपुरा गांव में 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को गैंगरेप के बाद कोयले की भट्टी में जलाने के विरोध में उपखण्ड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और पीड़ित परिवार को को न्याय दिलाने एंव दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की । सर्व समाज के लोगो ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राजस्थान में हर रोज बलात्कार की घटनाओं एवं हत्याओं से प्रदेश की मातृ शक्ति - नारी शक्ति भयभीत एवम् शर्मसार है। प्रदेश में अपराधियों में कानून का भय खत्म हो चुका है। प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था से जनता में सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है।
0 टिप्पणियाँ