ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जयपुर के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम 2023 के अनुसरण में जिले में 13 से 15 अगस्त 2023 के मध्य यथासंभव सभी आवासों, कार्यालयों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों इत्यादि पर राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाये।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुहम्मद जुनैद ने बताया कि जिले की समस्त पंचायती राज संस्थाओं, स्थानीय निकाय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, विभागीय कार्यालयों, प्रत्येक निजी संस्थानों, व्यापारिक संघों, सामाजिक संगठनों, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एण्ड गाईड तथा एनवाईके एवं स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों का सहयोग लेकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाना है। विद्यालयों के माध्यम से विद्यार्थियों को जागृत कर इस कार्यक्रम की जानकारी परिवारों तक पहुंचाई जायेगी।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएं, समारोह एवं मेले, मेराथन, संगोष्ठी आदि विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से तिरंगा फहराने, क्रय करने तथा गरिमापूर्ण तीन दिवस 13 से 15 अगस्त के लिये ध्वज फहराये रखने के संदेश की जानकारी जन-जन को दी जायेगी। भारत सरकार के गृह सचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार ध्वज संहिता की मुख्य विशेषताओं तथा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जानकारी दी जायेगी।
झण्डा हाथ से कता हुआ, मशीन से बना हुआ, सूती, पॉलिस्टर, उनी, सिल्क आदि का हो सकता है। झण्डे का आकार आयताकार, लम्बाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3ः2, तीन रंगों में सबसे उपर केसरिया, बीच में सफेद व सबसे नीचे हरा, सफेद पट्टी में 24 तिल्लियों वाले अशोक चक्र की शर्त का पालना सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा।
सैक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण 11 अगस्त
विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिये नियुक्त सैक्टर अधिकारियों को 11 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे सेठ जीएल बिहाणी एसडी पीजी कॉलेज श्रीगंगानगर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं सीईओ श्री मुहम्मद जुनैद ने बताया कि सैक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिये प्रशिक्षण स्थल पर विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं के लिये 9 अधिकारियों को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां दी गई है। प्रशिक्षण में लगभग 350 कार्मिकों के लिये बैठने की व्यवस्था सहित विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं करनी होगी। इस कार्य को विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारियों द्वारा व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेगी।
आधार और जनआधार कार्ड की ऑनलाईन फीडिंग करवाएं गन्ना किसान
राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड द्वारा क्षेत्र के गन्ना किसानों से अपने आधार और जनआधार कार्ड की ऑनलाईन फीडिंग करवाने के लिए कहा गया है।
शुगर मिल महाप्रबन्धक श्री भवानी सिंह पंवार ने बताया कि जिन किसानों द्वारा गन्ना पिराई सत्र 2023-24 में गन्ना बिजाई की गई है, वे सभी किसान गन्ना विभाग में आकर अपना आधार और जनआधार कार्ड की कम्प्यूटर में ऑनलाईन फीडिंग करवाएं ताकि उनका गन्ना ऑनलाईन मॉडयूल में दर्ज किए जा सके। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन फीडिंग नहीं करवाने पर गन्ना सर्वे ऑनलाईन किया जाना संभव नहीं हो पाएगा।
ऑनलाईन ऋण आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त
राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर की अनुपालना में राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड (अनुजा) द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के ऑनलाईन ऋण आवेदन करने हेतु पोर्टल 25 जुलाई 2023 से प्रारम्भ है।
परियोजना प्रबन्धक नरेश बारोठिया ने बताया कि जिले के अनुसूचित जाति, सफाई कर्मचारी, दिव्यांगजनों तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को राष्ट्रीय निगमों से रियायती ब्याज दर पर स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाआें (यथा महिला समृद्धि, लघु ऋण योजना, डेयरी, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, लघु व्यवसाय योजना, जीप टैक्सी वाहन, ट्रैक्टर मय ट्रॉली आदि) में ऋण उपलब्ध करवाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। अनुजा निगम पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन पत्र 31 अगस्त 2023 तक भरे जायेंगे।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ऋण लेने के इच्छुक व्यक्ति आवेदन पत्र ई-मित्र के माध्यम से अथवा स्वयं की एसएसओ आई.डी. के माध्यम से जनआधार कार्ड के जरिए ऑनलाईन भर सकते हैं तथा ऋण से संबंधित अन्य जानकारी कार्यालय परियोजना प्रबंधक राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं सहकारी निगम लिमिटेड (अनुजा निगम) कमरा नं. 45 कलैक्ट्रेट परिसर, श्रीगंगानगर से प्राप्त कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ