जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राज्य सरकार ने नए जिलों में कलेक्टर-एसपी के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) की नियुक्ति भी कर दी है। देर रात राज्य सरकार ने 17 आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए। 11 अधिकारियों को नए जिलों में एडीएम लगाया गया है।

नए जिलों में प्रशासनिक काम सही तरीके से हो। इसे लेकर सरकार लगातार यहां अधिकारियों की नियुक्ति कर रही हैं। इसी क्रम में कलेक्टर व एसपी की तैनाती के बाद अब इन नए जिलों में एडीएम लगाए गए हैं।

नए जिलों में एडीएम की नियुक्ति

अधिकारी का नामकहां लगाया
दिनेश कुमार शर्माजयपुर ग्रामीण
बजरंग सिंहखैरथल
ओमप्रकाश-पंचमजोधपुर ग्रामीण
कपूऱ शंकर मानअनूपगढ़
चंदन दूबेशाहपुरा
राकेश कुमार गुप्ता-प्रथमब्यावर
कालूराम खौड़फलोदी
रवि विजयदूदू
चंद्रशेखर भंडारीसांचौर
दिनेश चंद धाकड़केकड़ी
दुर्गा शंकर मीनासलूम्बर

इनका भी हुआ तबादला
नए जिलों के अलावा कार्मिक विभाग ने राजकुमार कस्वा को दौसा, नरेश कुमार मालव ​​​​​​​को राजसमंद, अरविंद कुमार जाखड़ को श्रीगंगानगर, दीपेंद्र सिंह राठौड़ को प्रतापगढ़, बाल कृष्ण तिवाड़ी को धौलपुर जिले में एडीएम लगाया है। वहीं कैलाश चंद्र का तबादला सचिव नगर विकास न्यास श्रीगंगानगर के पद पर किया है। इसके साथ ही आरएएस नवीन यादव व आरएएस अशोक सांगवा को आगामी आदेशों तक पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया हैं।