भारतीय किसान संघ की ओर से अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट चौराहे पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया l
इसके बारे में जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रवि मेनारिया बताया कि गुरुवार को चित्तौड़गढ़ जिले के समस्त अफीम किसानों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट चौराहे पर विशाल धरना प्रदर्शन किया, इस धरने में चित्तौड़गढ़ जिले के अफीम किसान शामिल हुए,उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में विगत कई वर्षों से किसान अफीम की खेती कर रहा है लेकिन किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से पूरा दाम नहीं मिल रहा है उन्होंने बताया कि वर्तमान में मात्र एक हजार से 12 सो रुपए प्रति किलो के हिसाब से अफीम का तौल किया जा रहा है, जो कि न्याय संगत नहीं है उन्होंने सरकार से अफीम का दाम बढ़ाने, 8/29 धारा को समाप्त करने की मांग सहित अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा l
0 टिप्पणियाँ