हनुमानगढ़ - विश्वाश कुमार 

जिले में विभिन्न पेयजल योजनाओं से होने वाली पेयजल सप्लाई की गुणवत्ता परीक्षण करने के लिए पीएचईडी विभाग द्वारा जल नमूना एकत्रित कर जिला प्रयोगशाला को भिजवाए जाते है। पीएचईडी एसई श्री राममूर्ति चौधरी ने बताया कि इसके अतिरिक्त पीएचईडी द्वारा फिल्ड टेस्टिंग किट के माध्यम से मुख्य भंडारण के साथ-साथ घरों में सप्लाई होने वाले पीने के पानी की जांच के सैंपल लिए जाते है । लिए गए जांच सैंपलो की मौके पर ही रसायनिक व जीवाणु जांच की जाती है।राममूर्ति चौधरी ने बताया कि जुलाई, 2023 तक विभाग को जीवाणु परीक्षण के लिए एक हजार नमूनों का लक्ष्य मिला था, जिसके विरुद्ध 1 हजार 150 सैंपल लेकर परीक्षण किया जा चुका है। अब तक विभिन्न गांवों और शहरों से पीने वाले पानी की जांच के लिए रासायनिक जांच के 1 हजार 100 नमूने, तथा एक हजार 200 जल नमूनों की शेष क्लोरिन की जांच की जा चुकी है । सभी नमूने विभागीय गुणवत्ता पर सही पाए गए है । समय समय पर शिकायत मिलने पर भी पानी कि गुणवता को लेकर प्रयोगशाला में जांच की जाती है। सोमवार को भी भादरा ब्लॉक में कई गांवों में घरों से पानी जांच के सैंपल लिए गए, जो विभागीय गुणवत्ता के मापदंडों पर खरे उतरे ।