अलवर जिला प्रमुख पर एक युवक ने उन्हीं की कार में हमला कर दिया। मारपीट करने के साथ आरोपी ने जिला प्रमुख के कपड़े फाड़ दिए और उनकी कार में भी तोड़फोड़ की। इसके बाद आरोपी कार की छत पर चढ़कर काफी देर तक हंगामा करता रहा। जिला प्रमुख के ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामला अलवर के बहरोड़ में मंगलवार सुबह का है।
पुलिस के अनुसार जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर सुबह ड्राइवर सज्जन सिंह को लेकर सरकारी कार से बहरोड़ कस्बे (जयपुर) से मुंडावर (अलवर) के लिए निकले थे। सोड़ावास गांव के पास रोड पर एक बुजुर्ग महिला ने उनकी कार को रुकवाया। साथ में महिला का बेटा भी था।
महिला ने छिल्लर से मुंडावर तक लिफ्ट मांगी और दोनों उनकी कार में बैठ गए। कुछ दूर चलते ही युवक रवि योगी (25) कार में ही अपनी मां से झगड़ा करने लगा। जिला प्रमुख छिल्लर ने रवि को डांट दिया। इस पर रवि जोर-जोर से कार रोको, कार रोको चिल्लाने लगा। वह बोला- मुझे मेरी पत्नी के पास दिल्ली जाना है। यह कहते हुए उसने कार में आगे की सीट पर बैठे जिला प्रमुख से हाथापाई कर दी और उनके कपड़े फाड़ डाले।
जिला प्रमुख बदहवास कार से उतरे तो रवि भी कार से उतरा और पत्थर मारकर कार का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद वह कार की छत पर चढ़कर अजीब हरकतें करने लगा और चिल्लाने लगा। इस दौरान राहगीरों की भीड़ जुट गई। छिल्लर के ड्राइवर ने मुंडावर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सरपंच संघ मुंडावर के अध्यक्ष दिलीप यादव ने बताया- सोडावास कस्बे के पास रोड पर मां-बेटे झगड़ रहे थे। जिला प्रमुख की कार में लिफ्ट लेकर भी दोनों का झगड़ा चलता रहा। जिला प्रमुख ने युवक को डांटा कि मां से क्यों झगड़ा कर रहे हो। इस पर वह गाली-गलौज करने लगा। चिरुनी नदी के पास कार रोककर युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने जिला प्रमुख से हाथापाई कर दी।
आरोपी के एक्स (ट्विटर) पर 1.10 लाख फॉलोअर्स
आरोपी रवि योगी के एक्स (ट्विटर) पर एक लाख दस हजार और अन्य ऐप पर 72.7 हजार फॉलोअर्स हैं। वह खुद को मॉडल, एक्टर, फिटनेस ट्रेनर और दिल्ली निवासी बताता है। वह ट्विटर, यू-ट्यूब और विभिन्न ऐप पर बॉडी बिल्डिंग और मॉडलिंग कंटेंट डालता रहा है।
मूल रूप से अलवर के मुंडावर का रहने वाला है। पिता की मौत हो चुकी है। घर में मां बेटा रहते हैं। पत्नी दिल्ली निवासी है जो रवि को छोड़कर जा चुकी है। मां रवि को दिल्ली नहीं जाने देती। इसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था।
थाना इंचार्ज बोले- मानसिक तौर पर बीमार है आरोपी
मुंडावर थाना इंचार्ज नंदलाल जांगिड़ ने बताया- रवि मानसिक तौर पर बीमार लग रहा है। वह पत्नी के पास दिल्ली जाने की बात पर मां से झगड़ रहा था। मारपीट और कार पर हमले को लेकर जिला प्रमुख ने कोई रिपोर्ट थाने में नहीं दी है। हालांकि, युवक को डिटेन कर लिया है।
2021 में हुए पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस के बलवीर सिंह छिल्लर अलवर जिला प्रमुख बने थे। चुनाव अक्टूबर 2021 में सम्पन्न हुए थे। उन्हें 28 वोट मिले थे जबकि भाजपा के रामबीर शाहबादी को 21 वोट मिले थे।
पहले भी विवाद में रहे बलबीर छिल्लर
इसी साल मार्च में बलवीर सिंह छिल्लर का एक वीडियो केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया था। जिसमें कथित तौर पर बलवीर वे मारपीट करते दिख रहे थे।
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा था- ये जनाब कांग्रेस के अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर हैं, पुलिस के सामने इनकी गुंडों जैसी हरकत बता रही है कि क्यों राजस्थान में वर्दी की शान में कमी आई है और क्यों अपराधियों को पुलिस से डर नहीं लगता।
इस पर छिल्लर ने सफाई दी थी कि दूसरी कार में सवार ड्राइवर नशे में था और साइड नहीं दे रहा था। ओवरटेक किया तो पीछे से टक्कर मार दी। कार टकराने के बाद छिल्लर ने पुलिसकर्मी को धक्का दिया और पुलिस के सामने ही ड्राइवर की पिटाई कर दी थी।
दूसरा विवाद सामान्य हॉस्पिटल में मई 2023 में हुआ था। अलवर के सामान्य हॉस्पिटल में छिल्लर ने डॉ. गगनदीप सिंह से कहा था - मुझे देखकर कुर्सी से नहीं उठे तो तबादला करा दूंगा। वे सामान्य हॉस्पिटल की इमरजेंसी में पहुंचे थे। जहां सरकारी डॉक्टर गगन दीप के कुर्सी से खड़े नहीं होने पर ये बयान दिया था।
बाद में डॉक्टर ने कहा था कि मैं जिला प्रमुख को नहीं पहचानता, कहीं भी ये प्रॉटोकॉल भी नहीं है कि मरीज को देखते ही डॉक्टर खड़ा हो जाए। मेरे साथ अभद्रता व गाली गलौज की गई।
0 टिप्पणियाँ