राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में आज जिला चिकित्सालय में सुबह 8 से 10 बजे तक गेट मीटिंग का आयोजन कर अपने अधिकारों के लिए एक स्वर में समर्थन किया। इसके बारे मे जिलाध्यक्ष मुकेश उज्जवल ने बताया कि आज गेट मीटिंग के दौरान भारी संख्या में नर्सेज कर्मचारी और नर्सेज विद्यार्थी एवं नर्सिंग ट्यूटर एकत्रित हुएl
दिनांक 18 जुलाई से लगातार धरना प्रदर्शन जारी हैं एवं 23 अगस्त जयपुर चलो महा रैली मे सहभागिता के लिए संकल्प लिया एवं गेट मीटिंग को नर्सिंग कर्मचारी हेमंत संत, प्रेम डीडवानिया,अनिल जॉर्ज, राकेश जिनगर, कमलेश शर्मा, अमित, श्याम बैरवा, ओम राठौड़, देवेंद्र, हितेन्द्र,, अमित एवं मीरा राठौड़, ललिता आदि ने सम्भोधित किया और अखिल राजस्थान लबोरटरी टेकनीशियन कर्मचारी संघ राजस्थान, शाखा चित्तौड़गढ़ से सोहन लाल नायक जिलाध्यक्ष ने भी इस संघर्ष मे नैतिक समर्थन दिया।
0 टिप्पणियाँ