जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सरकार से ट्रांसफर ऑर्डर होने के बाद भी कई राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) अधिकारियों का अपनी कुर्सी से मोह नहीं छूट रहा। इसे देखते हुए कार्मिक विभाग ने अब उन 27 आरएएस अधिकारियों पर कार्यवाही की तैयारी कर ली है, जिन्होंने ट्रांसफर के बाद अब तक नए पद पर ज्वाइन नहीं किया है। इसमें से 11 अधिकारी तो ऐसे है, जिनकाे चार्टशीट देने की सिफारिश की गई है।
दरअसल पिछले और इस महीने कार्मिक विभाग ने अलग-अलग आदेश जारी कर आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर की सूची जारी की थी। ये ट्रांसफर ऑर्डर 31 जुलाई, 10 अगस्त, 16 और 20 अगस्त को जारी किए गए। इन आदेशों के बाद भी 27 ऐसे अधिकारी है, जिन्होंने अब तक अपने नए पदों पर ज्वाइनिंग नहीं दी। ज्वाइनिंग नहीं देने पर कार्मिक विभगा ने अनिता मीना, अमृता चौधरी, राजपाल सिंह, आशीष कुमार, भगवत सिंह, मान सिंह मीणा, प्रियंका विश्नोई, शैफाली कुशवाहा, रोहित चौहान, प्रियंका तलानिया, विशाल दवे, रामस्वरूप चौहान, सोहन राम चौधरी, राधेश्याम डेलू, कनक जैन और अशुल सिंह काे कारण बताओं नोटिस जारी करने की सिफारिश की है।
इनको चार्टशीट देने की सिफारिश
इसी तरह जिन अधिकारियों को 24 अगस्त को कारण बताओं नोटिस जारी करके नए पद पर ज्वाइन नहीं करने का कारण पूछा उन अधिकारियों ने अब तक विभाग को कोई जवाब नहीं दिया। इस पर विभाग ने ऐसे 11 अधिकारियों को चार्टशीट और नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की सिफारिश की है। इस लिस्ट में अंजना सहरावत, बालकिशन तिवाड़ी, चेतन चौहान, दुर्गाशंकर मीणा, गंगाधर मीणा, मीनू वर्मा, नरेश सिंह तंवर, राकेश कुमार गुप्ता, संतोष कुमार मीना, विनित कुमार सुखाडिया और विष्णु कुमार गोयल शामिल है।
0 टिप्पणियाँ