नई आशा नई किरण व गूंज संस्था हनुमानगढ़ के अध्यक्ष व भाजपा युवा नेता अमित सहू के जन्मदिन के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पाँचवी पुण्यतिथि को समर्पित 10वे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जाट धर्मशाला में दिनाक 16 अगस्त को आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ भारतमाता, श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर किया और भारत रत्न श्रद्धेय स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए..शिविर में रक्त दातायो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व रक्त संग्रहन का कार्य जिला अस्पताल ब्लड बैंक हनुमानगढ, पुरोहित लाइफ लाइन ब्लड बैंक श्रीगंगानगर द्वारा किया गया।
रक्तदाताओं का पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप द्वारा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप ने पहुचे हुए समस्त रक्तदाताओं को अटल बिहारी वाजपेयी जी के त्यागी, तपस्वी जीवन के बारे में बताते हुए रक्तदान की महता के बारे में बताया। उन्होंने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंेत्री रहते हुए उनके द्वारा चलाई गई योजनाओं तथा प्रधानमंत्री सड़क योजना, फसल बीमा योजना, परमाणु परीक्षण आदि के बारे में विस्तार से बताया।
संस्था अध्यक्ष अमित सहू ने जानकारी देते हुए बताया कि,संस्था द्वारा राजस्थान, हरियाणा,पंजाब आदि राज्यो मे जरुरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाया जाता है। गौरतलब है कि गतवर्ष भी रक्तदान कैम्प में काफी संख्या में रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया था।
समाचार लिखें जाने तक 629 यूनिट ब्लड संग्रहित किया जा चूका था और रक्तदान शिविर जारी था तथा 713 जनो ने भविष्य मे रक्तदान करने का संकल्प पत्र भरा।
संस्था अध्यक्ष अमित सहू ने सभी रक्त दातायो का आभार व्यक्त किया।
इस मौक़े पर हनुमानगढ़ के ब्लड मैंन अमर सिंह को भी सम्मानित किया गया है जोकि 110 बार रक्तदान कर चुके है और साथ ही कैम्प मे 3 पीडियो दादा,पौता और पिता ने भी रक्तदान किया। इस बार खास बात ये रही की समाजसेवी राजेश दादरी द्वारा चलाई जा रही हर घर तिरंगा व हर रोज तिरंगा मुहीम के तहत अमित सहू ने 1423 वाँ ध्वज भी फहराया है।
इस मौके पर जिला महामंत्री जुगल किशोर गौड़, पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, भाखड़ा प्रोजेक्ट चेयरमेन मनप्रीत सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष कविन्द्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी दीपक खाती, कार्यालय प्रभारी गुरविंद्र मान,मण्डल अध्यक्ष जसपाल सिंह, पवन श्रीवास्तव, प्रेम गोदारा, जसपाल सिंह, प्रदीप ऐरी, लियाकत अली,जिला मंत्री ओम सोनी, पार्षद डॉ स्वर्ण सिंह, सुनील अमलानी, मनोज बंसल, भंवरलाल, हाजी मुख्त्यार अली, सुरेश धमीजा, गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, संजय कुमार, हिमांशु महर्षि, सिंगाराम भाट, सौरभ शर्मा, पूर्व पार्षद जसपाल सिंह, संजय जैन, श्रवण मेघवाल, बलराज मान, हरदीप सिंह रोड़ी्कपूरा, प्रवीण गोदारा, अनिल थोरी ,अमीचंद नांई, प्रेम भादू, दयाराम गोदारा, कुलदीप मूण्ड, देवेन्द्र मूण्ड, विनोदरैगर, संजय सैन, बाले खान, सरपंच जगतार सिंह बराड़, नारायण नायक, राजेश खिचड़, भगवान सिंह खुड़ी, राजेश प्रेमजानी, मोहन चंगोई, बलदेव चोयल, दलवीर सिंवर, संतोष सिंवर, रणजीत सिंह, जीतराम सहू, बबलू मान, यादविंद्र सिंह ,मुरलीधर सोनी, जीतराम गोदारा, विजय सिंह, लूणाराम, गुरबचन सिंह, रामकुमार गोदारा, विक्की चोटिया, ऋृषभ दूधवाल, मयंक हिसारिया, राजकुमार ओझा,काला पहलवान, उधम बराड़, प्रदीप माली, धर्मवीर खिचड़, जग्गी सरपंच, सुखा सिंह, साहिल बलाड़िया, कुलदीप सियाग व अन्य शहरवासी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ