भाजपा नेता अमित सहू के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया है।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत रत्न एंव पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की पाचवीं पुण्यतिथि को समर्पित और भाजपा कार्यकर्ता अमित सहू के जन्मदिवस उपलक्ष्य पर 10वां विशाल रक्तदान शिविर दिनांक 16/08/2023 बुधवार को सुबह 9:00 से 3.00 बजे तक जाट भवन,कचहरी रोड,हनुमानगढ़ जक्शन में आयोजित किया जाएगा।भाजपा नेता अमित सहू ने सभी से रक्तदान शिविर मे पहुंचने की अपील करते हुए कहा की जरूरत के समय आपका दिया हुआ रक्त किसी की जान बचा सके ये ही सबसे बड़ा दान और इंसानियत है।सहू ने बताया की इस बार रक्तदान शिविर लगाने वाली जिले की समाजिक संस्थाओ और बाढ़ जैसी आपदा की स्थिति पर अपना अहम योगदान दिया है उनको भी शिविर के दौरान सम्मानित भी किया जायेगा।
बैठक अमित सहू की अध्यक्षता मे हुईं और इस मौके पर पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया, राजेंद्र चौधरी, खेम चंद तेजवानी,पवन श्रीवास्तव,प्रेम गोदारा,सुमेर सिंह,राजकुमार बागोरिया,बलराज मान,दीपक खाती,राजेंद्र चौधरी,प्रदीप कडवा,मनोज कुमार,रंजीत सिंह,संजय सांसी,सिंगाराम भाट,शिव सारस्वत, बाबू लाल लहरी आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ