जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
कुख्यात अपराधी और 0029 गैंग का मुखिया विशनाराम जांगू पुलिस गिरफ्त में आ ही गया। जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र यादव और फलोदी पुलिस के नेतृत्व में पुलिस ने उसे लोहावट थाना क्षेत्र के दयाकौर गांव से गिरफ्तार किया है। इस धरपकड़ में कुख्यात को पैर में चोट भी आई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।।
कुख्यात गैंगस्टर विशनाराम जांगू लंबी फरारी के बाद आखिरकार शनिवार को जोधपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विशनाराम जांगू, जिसकी लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही थी, उसके देचू के निकटवर्ती पीलवा गांव में होने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ दबिश देकर विशनाराम को घेर लिया। इस दौरान उसने भागने का प्रयास किया जिसकी धर पकड़ में उसे चोट आई है। उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
0029 गैंग का सरगना
विशनाराम पश्चिमी राजस्थान का एक बड़ा गैंगस्टर है और 0029 के नाम से अपनी गैंग चलता है। भंवरी देवी हत्याकांड में भी इसका हाथ था।
0 टिप्पणियाँ