घग्घर नदी में पानी बढ़ने के मद्देनजर जिला कलक्टर अंशदीप ने गुरूवार सुबह वीसी के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर ने घग्घर बहाव क्षेत्र में अब तक की गई तैयारियों की जानकारी संबंधित एसडीएम से लेते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने कहा कि बचाव और राहत कार्यों के साथ-साथ आपदा से निपटने के लिये सभी आवश्यक व्यस्थाएं पूर्ण होनी चाहिएं। सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री धीरज चावला ने घग्घर बहाव क्षेत्र में पानी की मात्रा और आवश्यक गतिविधियों की जानकारी देते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाकर बचाव और राहत कार्य गंभीरतापूर्वक पूर्ण करने को कहा। इस दौरान जिला कलक्टर ने भू-खण्ड आवंटन संबंधी प्रकरणों में जल्द से जल्द कार्यवाही और गैस सब्सिडी योजना के लाभार्थियों में से वंचित के जनआधार अपडेशन कार्य जल्द करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा, एसडीएम मनोज कुमार मीणा, एसीईओ वैभव अरोड़ा, नगरपरिषद आयुक्त कपिल यादव, गिर्राज मीणा सहित संबंधित एसडीएम वीसी में माध्यम से जुड़े रहे।
0 टिप्पणियाँ