जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
पूर्व डीजी नवदीप सिंह अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा और उसने फिर एक बार गुंडागर्दी की वारदात को अंजाम दिया है। इस बार नवदीप सिंह गुंडों के साथ जयपुर ग्रामीण के रायसर थाने के अधीन गाँव टोडालडी में रामकरण नमक व्यक्ति के खेत पर पहुंचा और वहां जाकर ना केवल महिलाओं से अभद्रता जी बल्कि मौजूद लोगों से जातिसूचक शब्दों का इस्तमाल कर बदतमीजी भी की। नवदीप अपने साथ जिन गुंडा तत्वों को लेकर गया था उनके पास लाठी, डंडे, सरिए, तलवार और बंदूकें थी। नवदीप सिंह ने खेत में काम कर रही महिलाओं को उठा ले जाने की धमकी दी और कहा कि वो डीजी है तथा उसकी गहलोत और उसके मंत्रियों के साथ उठ-बैठ है सो कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। इस दौरान नवदीप सिंह लगातार गन्दी गन्दी गलियां बकता रहा। बीच बीच में वो गोली चलने की धमकियाँ भी दे रहा था। इसके बाद से ही पूरे गाँव में दहशत का माहौल है। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने गाँव में जाप्ता तैनात कर दिया जो वहां गश्त कर रहा है तथा मामले का अनुसन्धान शुरू कर दिया।
बता दें पूर्व में भी नवदीप सिंह के खिलाफ धमकियाँ देने, बिना इजाजत दूसरों के घरों में घुसने और कब्ज़ा करने के प्रयास के केस दर्ज हैं पर अपने रसूख के चलते यह व्यक्ति लगातार बचता रहा है। विभाग को चाहिए कि अब वो इस आदतन अपराधी पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही कर इसकी दहशत ख़त्म करे।
0 टिप्पणियाँ