जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जोधपुर की सड़कों पर बहुत जल्द RJ-61 नंबर से वाहन दौड़ते नजर आएंगे। जोधपुर आरटीओ को नया रजिस्ट्रेशन कोड मिला है जो कि आरटीओ सेकेंड के लिए है। इसके लिए नया ऑफिस भी बड़ली में बनेगा बजट में राज्य सरकार ने जोधपुर में एक ओर आरटीओ की घोषणा की थी। यह आरटीओ सेकेंड कहलाएगा और इसका भवन बड़ली में होगा। यह भवन 32 हजार वर्गमीटर में बनेगा। इस भवन में अपने वाहन का पंजीयन करवाने पर उस वाहन का कोड आरजे 61 हाेगा। बताया जा रहा है कि बड़ली के आस पास के थाना क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के वाहनों का पंजीकरण वहां होगा। वहीं नया भवन होने के बाद जल्द ही नए आरटीओ और डीटीओ भी लगाए जाएंगे। आरटीओ रामनारायण बड़गुजर ने बताया कि यह नया रजिस्ट्रेशन कोड RJ 61 का जल्दी ही नोटिफिकेशन जारी होगा।
0 टिप्पणियाँ