भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
भरतपुर की नगर थाना पुलिस ने तमिलनाडु के एक विधायक से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर तमिलनाडु पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी ने विधायक का न्यूड वीडियो बनाया और उनसे रुपये ऐंठ लिए।
आरोपियों को पकड़ने के लिए तमिलनाडु पुलिस ने रविवार को नगर थाना इलाके में पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर दो नाबालिग को पकड़कर अपने साथ ले गई।
2 नाबालिग लड़कों ने तमिलनाडु के विधायक सरवन कुमार से वीडियो कॉल के जरिए उनसे चिकनी चुपड़ी बातें कीं और विधायक का न्यूड वीडियो बना लिया। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उससे रुपए ऐंठ लिए।
विधायक ने थेनी जिले के साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज करवाया था। आरोपियों को पकड़ने के लिए तमिलनाडु की साइबर क्राइम टीम भरतपुर के नगर थाने में पहुंची। तमिलनाडु पुलिस और नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अरशद निवासी छतरपुर थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर को नगर कस्बे से गिरफ्तार किया।
इसके अलावा दो नाबालिग लड़कों को भी पकड़ा। अरशद ठगों से कमीशन लेकर ठगी के पैसे ATM से निकाल कर देता था। फिलहाल तमिलनाडु पुलिस तीनों आरोपियों को पकड़कर तमिलनाडु ले गई है।
0 टिप्पणियाँ