सवाई माधोपुर- हेमेंद्र शर्मा
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को खुले तौर पर सीधी चुनौती दी है। कड़े शब्दों में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा की ईआरसीपी मुद्दे पर मुख्यमंत्री गहलोत केवल और केवल झूठ की राजनीति कर रहे हैं। अगर उन में दम है तो वह उनके अधिकारियों वकीलों और मीडिया को मेरे सामने ले आए और स्पष्ट करें की केंद्र सरकार किस तरह से इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर रही। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता में केवल भ्रम फैला रहे हैं और जनता को इआरसीपी के माध्यम से पेयजल नहीं बल्कि आंखों से आंसू निकालने का काम कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के शिवम मैरिज गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे ।इस दौरान केंद्रीय मंत्री के तेवर बेहद कड़े दिखाई दिए ।उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता का अब यह नैतिक दायित्व है कि वह जनता के बीच जाए और इआरसीपी मामले की असलियत को उजागर करें। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। इस अवसर पर दो दिवस तक चली विजय संकल्प बैठक के मामले पर भी उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी आने वाले समय में भाजपा पूरी तरह से एकजुट होकर राजस्थान से कांग्रेस का सफाया करेगी और प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनाएगी। उन्होंने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि गहलोत सरकार के कुशासन का अंत अब बहुत नजदीक है ऐसे में जनता को भी अब कमर कस कर तैयार हो जाना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ