श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार गंभीर है, जिसके चलते जिले में हर संभव प्रयास कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। खामियां मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो। इसी के चलते सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता ने 108 एम्बुलेंस का आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें खामियां मिलने पर कंपनी को नोटिस भेजा गया है।
सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. गुप्ता ने जिला मुख्यालय पर संचालित आपातकालीन एम्बुलेंस का निरीक्षण किया। जिस दौरान उसमें एसी क्रियाशील नहीं मिला एवं पंखे भी खराब अवस्था में मिले। इसी तरह वाहन में इनेवर्टर नहीं मिला। ड्राइवर मोबाइल एप भी क्रियाशील नहीं मिला। इसके अलावा भी वाहन में कई कमियां पाई गई, जिसके चलते सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता ने इसे गंभीरता से लिया और संबंधित कंपनी को नोटिस जारी कर दो दिवस में कमियां दूर करने के निर्देश दिए। वहीं चेतावनी जारी की गई कि दो दिवस में कमियां दूर नहीं होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जानकारी उच्चाधिकारियों को भी भेजी गई है।