भाजपा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने अपने साथी राजेंद्र गुढ़ा के लिए उनके निर्वाचन क्षेत्र उदयपुरवाटी में जाकर कहा था कि गुढ़ा जी आप नहीं होते तो मेरी सरकार नहीं बनती, मैं आपका एहसानमंद हूं l गुढ़ा जी सचिन पायलट के साथ उनकी जन संघर्ष यात्रा के सहभागी बने और सीएम के आंख की किरकिरी बने।
गुढ़ा ने विधानसभा में वही बात कही जो बात राजस्थान का आम आदमी कह रहा है, एनसीआरबी रिपोर्ट के आंकड़े कह रहे हैं। गुढ़ा ने कहा मणिपुर की बात छोड़ो पहले राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार की बात करो... राजस्थान में महिला अत्याचार रोकने में सरकार विफल रही और गुढ़ा जी बर्खास्त हो गए l
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि या तो मुख्यमंत्री जी को इस बात को सिद्ध करना चाहिए कि गुढ़ा जी ने जो बात बोली वह ठीक नहीं या फिर किस कारण से राजेंद्र गुढ़ा बर्खास्त हुए इसकी सारी बात सामने आनी चाहिए l राठौड़ ने कहा कि अब पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा कह रहे हैं कि हम राजेंद्र राठौड़ की जांच करवाएंगे कि वह उनके साथ मिले थे या नहीं मिले l
मैं डोटासरा जी से कहना चाहूंगा कि वह मेरी जांच करवाने से पहले राजस्थान सचिवालय में जो पैसे मिलते हैं उसकी जांच करवा ले, पेपर लीक मामले के अंदर आरपीएससी के सदस्य पकड़े गए हैं उनकी जांच करवा लें, इन्हीं की सरकार में पूर्व मंत्री रहे गोपाल केसावत पकड़े जाते हैं उनकी जांच करवा ले, महिला दुष्कर्म के नाम पर खाजूवाला हो या हिंडौन हो उसकी जांच करवा ले तो ठीक होगा l
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ 27 जुलाई को सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर जैन भवन में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए यह बात कही। राठौड़ ने सभा की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं से जानकारी ली और सभा स्थल स्टेडियम का जायजा भी लिया।
बैठक में राठौड़ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि राजस्थान जब बदल रहा होता है तो शेखावाटी से ही बदलता है। अब राजस्थान के बदलने का समय आ गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री की इस सभा को शेखावाटी के लोगों ने ऐतिहासिक बनाना है। इसलिए घर-घर पीले चावल बांटने के लिए जुट जाए।
0 टिप्पणियाँ