जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रतापगढ़ जिले की 11 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। CM गहलोत भी इस समारोह में CMR से वर्चुअली जुड़े। इस मौके पर गहलोत ने कहा कि प्रदेश के सड़क तंत्र को मजबूत करने में उनकी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इससे प्रदेश की आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिली है। राजस्थान अब रोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में देश के अग्रणी प्रदेशों में शामिल है। गहलोत ने इस अवसर पर गडकरी से प्रदेश की 50 सडकों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का नोटिफिकेशन जल्द निकलने को कहा। इसके साथ सीएम ने प्रदेश की जोधपुर एलिवेटेड रोड और पचपदरा रिफाइनरी जैसे प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में भी बताया। उन्हौने मांग रखी कि पचपदरा रिफाइनरी को अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाए। गहलोत ने गडकरी का शिलान्यास और लोकार्पण के लिए आभार जताया। इस मौके पर प्रदेश की CS उषा शर्मा और PWD के PS वैभव गालरिया भी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ