अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।  

किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न वार्डों की टूटी-फूटी सड़कों के निर्माण के लिए 10 करोड़ की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति दी गई है। वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव की अध्यक्षता में शनिवार को इन सड़कों का शिलान्यास किया गया। इन सड़कों से किशनगढ़वासियों का आवागमन सुलभ हो सकेगा।

शहर के मदनगंज व पुराने किशनगढ़ शहरी क्षेत्र की विभिन्न वार्डों की क्षतिग्रस्त व टूटी-फूटी सड़कों के दिन बहुत जल्द फिरने वाले है। इन वार्डों से जुड़े वार्डवासियों की सड़क निर्माण की लंबित मांग शीघ्र ही पूरी होगी। शहरी क्षेत्र में नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों की कई सड़कें मदनगंज व किशनगढ़ शहर की मुख्य सड़कों को जोड़ती हैं।

इन पर आमजन एवं शहरवासियों का आवागमन सर्वाधिक रहता है। यह सड़कें लंबे समय से जीर्ण-शीर्ण थी। विधायक सुरेश टाक की अनुशंषा से सार्वजनिक निर्माण विभाग ने 10 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की थी। इनकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर सम्बंधित संवेदक को कार्यादेश भी जारी कर दिए गए थे। इनका 15 जुलाई को वर्चुअल कार्यक्रम में शिलान्यास किया गया।

वर्चुअल वीसी के माध्यम से शिलान्यास कार्यक्रम उपखंड कार्यालय के वीसी रूम में आयोजित हुआ, जिसमें विधायक के साथ ब्लॉक अध्यक्ष शक्की मोहम्मद, पार्षद सलीम मोहम्मद, पार्षद किशन गुर्जर, पार्षद रामअवतार रैदास, पार्षद पवन प्रजापत, पार्षद प्रतिनिधि मनोज मालाकार, पार्षद प्रतिनिधि विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।