बारां - हंसपाल यादव
बारां साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि कम्पनी के नाम से लाखों रूपये की धोखाधड़ी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक आरोपी महिला और दूसरा आरोपी पुरूष है। चौधरी ने बताया कि हिसार हरियाणा निवासी सतीश कुमार और निर्मल कुमारी गिरफ्तार किया है। कौशल किशोर निवासी कवाई ने अटरू थाना और साइबर थाने में मामला दर्ज कराया था। इन्होंने बताया कि हमारी कम्पनी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड व डायमंड का व्यापार करती है। हमारी कम्पनी में जो भी पेसा इंवेस्ट करता है उन पेसो से हम संयुक्त अरब अमीरात देशो से गोल्ड व डायमंड खरीदकर भारत देश के बाजार में बेचते है जिससे हमारी कम्पनी को काफी मोटा मुनाफा होता है। इस तरह ये लोगों के साथ ठगी करते थे। बारां के अटरू-कवाई में इन्होंने एक से 50 लाख, दूसरे से 13 लाख और तीीसरे युवक से 10 लाख रूपए की ठगी है। पुलि अब इनसे पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस ने पहले भी पुलिस ने दो आरोपी पकड़े है।
ठगी का तरीका
पुलिस उपअधीक्षक नेत्रपाल सिंह ने बताया कि उक्त गैंग के लोगों द्वारा इन्वेस्टमेन्ट के नाम पर आर्कषक मुनाफा देने का प्लान बताकर कम्पनी का फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाकर वाट्सअप गु्रप के माध्यम से आर्कषक पैकेज व विडियो आदि डालकर लोगों से फर्जी कम्पनी मे इन्वेस्टमेन्ट करवाया जाता हैं। प्रारम्भ मे लोगों को कुछ मुनाफा दिया जाता हैं। बाद मे उनसे भारी राशि का इन्वेस्टमेन्ट करवाकर उस कम्पनी का े बन्द दिखाकर नई कम्पनी बनाकर लोगों से दोबारा इन्वेस्टमेन्ट करवाया जाता हैं। लोगों की रकम को अन्य फर्जी कम्पनी के खातों ट्रान्सफर करके उनके अन्यत्र से कैश निकालकर उसका उपया ेग किया जाता ह ै। गैंग के सदस्य पंजाब, हरियाणा, दिल्ली आदि से जुडे हुए हैं। गंैग के द्वारा इस तरह से कई इन्वेस्टमेन्ट प्लान के नाम से गु्रप बनाकर अपराध किया जा रहा है। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी ह ै। अब तक की जाँच से उक्त गैंग द्वारा करोड़ो रूपये की धोखाधडी की जानकारी सामने आयी है।
0 टिप्पणियाँ