करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे घनश्याम महर को हाल ही में कांग्रेस ने प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है। प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार टोडाभीम आने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। जगह-जगह समर्थकों ने माला और साफा पहनाकर बधाई दी।
पूर्व विधायक घनश्याम महर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है। उसका अच्छे से निर्वहन करुंगा। इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा। पूर्व विधायक ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाए।
ये रहे मौजूद
जिला सचिव करौली लोकेश कुमार मीणा, युवा कार्यकर्ता चेतराम मीणा, कृपालु मीणा, चिंटू मीणा, पदम पटेल, लल्लू राम मीणा, उप सरपंच मुरारी, राहुल मीणा, दिनेश बड़ापुरा, सुनील मिर्जापुर मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ