अलवर ब्यूरो रिपोर्ट। 

अलवर शहर में वार्ड 12 के लोगों ने मंगलवार को नगर परिषद के बाहर हंटर मार विरोध प्रदर्शन किया। यह अनोख विरोध प्रदर्शन सरनकार के खिलाफ किया गया। पार्षद देवेंद्र रसगनिया ने सरकार पर आरोप लगाए कि गरीब की सुध नहीं हो रही। कच्ची बस्ती के परिवारों से आवेदन ले लिए। उनेक कई हजार रुपए खर्च करा दिए। लेकिन पट्टे नहीं दिए गए। जो एक तरह से गरीबों पर कोड़े मारना है। इस कारण कोड़े मार विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसके लिए बकायदा हंटर लेकर नगर परिषद के बाहर पहुंचे थे। वहीं पर प्रदर्शन किया गया।

वार्ड 2, 23 व 12 के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे

इस दौरान वार्ड नंबर 2 के पार्षद जितेंद्र सैनी, वार्ड 23 के पार्षद पति पदम चंद सैनी सहित गरीब परिवारों के लोग मौजूद रहे। पार्षद देवेंद्र रसगनिया ने बताया कि नगर परिषद और गहलोत सरकार कच्ची बस्ती में गरीब व दलित लोगों को प्रताड़ित कर पट्टे जारी नहीं करने के आरोप लगाए। पार्षद ने कहा कि गरीबों को 1 रुपए में पट्टा देने की योजना है। लेकिन दलित परिवार धक्के खाने को मजबूर हैं। उनके फॉर्म भराए गए। जिस पर एक-एक आवेदक के कई हजार रुपए खर्च हो गए। उसके बावजूद भी सरकार ध्यान नहीं दे रही हैं। इसके विरोध में प्रदर्शन किया गया।