बाड़मेर ब्यूरो रिपोर्ट। 

पीछा कर रही पुलिस पर दो तस्करों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक तस्कर की गोली लगने से मौत हो गई। दूसरा तस्कर गंभीर घायल हो गया। मामला बाड़मेर जिले के गिडा इलाके के चीबी गांव का शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे का है। एनकाउंटर में जोधपुर ग्रामीण पुलिस, बाड़मेर और डीएसटी टीम शामिल थी। जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक जोधपुर डीएसटी को सूचना मिली थी कि 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश कौशलाराम जाट और 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश ओमप्रकाश जाट बाड़मेर में छिपे हुए हैं। इस पर पुलिस टीम ने गिड़ा इलाके में दोपहर दबिश दी। बदमाश वहां से गाड़ी लेकर भागे। इस दौरान तस्करों की गाड़ी धोरों में फंस गई।

तस्करों ने चीबी गांव में पीछा कर रही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी है। पुलिस ने जवाब कार्रवाई की। इससे दोनों तस्करों को गोली लगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ओमप्रकाश के दो-तीन गोली लगी। वहीं कौशलाराम के एक ही गोली लगी।

पुलिस दोनों तस्करों को बालोतरा के नाहटा अस्पताल में ले गई, जहां ओमप्रकाश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कौशलाराम को प्राथमिक उपचार के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच जोधपुर रेफर कर दिया।

नाहटा हॉस्पिटल पुलिस छावनी में तब्दील
घटना की जानकारी मिलने पर नाहटा हॉस्पिटल के बाहर भीड़ जमा हो गई। बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। राजस्थान पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी कि 25 हजार के इनामी बदमाश ओम प्रकाश और 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश कौशलाराम का एनकाउंटर किया गया है। दोनों जोधपुर और बाड़मेर के डोडा तस्कर थे।

बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद के मुताबिक जोधपुर डीएसटी की टीम ने कार्रवाई की है। दोनों तरफ से फायरिंग हुई है। कितने राउंड फायर हुए, अभी बता पाना मुश्किल है।

ओमप्रकाश मुंबई पुलिस कस्टडी से भागा था
करीब ढाई महीने पहले अवैध डोडा-पोस्त से भरी 3 स्कार्पियो और अवैध हथियारों के साथ बाड़मेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 तस्करों को गिरफ्तार किया था। इसमें से एक मोस्ट वांटेड आरोपी ओमप्रकाश शामिल था। ओमप्रकाश को उसके सहयोगी मुंबई पुलिस की हिरासत से भगाकर ले गए थे।