हनुमानगढ़ - विश्वाश कुमार 

आज जीडीसी सेमनाला आर डी 158 के आस पास भारी बारिश आने से सेमनाला घग्घर पर आर डी 149 भेरूसरी ,जाखडावली साइड पर बहुत बड़े घारे बनने व आर डी 154 पर कलालवाली ढाणी खेतावाली साइड में घग्घर पर बहुत बड़े घारे होने से बहुत अधिक खतरा बढ़ गया। प्रशासन व ग्रामीणों की मुस्तेदी की वजह से समय रहते घारे पाट (भरे ) जाने से बहुत बड़ी त्रासदी होने से बचाव हो गया। मौके पर उपखंड अधिकारी रवि कुमार, तहसीलदार नवीन कुमार,थाना प्रभारी अरुण कुमार ,वृताधिकारी पूनम चौहान,पीलीबंगा उपखंड अधिकारी संजना शर्मा व सीडब्ल्यूसी चैयरमेन जितेंद्र गोयल, ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल मटोरिया, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष कमला अटवाल मौके पर पहुंचे आस पास गांवों भेरूसरी ,मोधुनगर, खेतावाली,जाखडावालीके ग्रामीण व किसान सैंकड़ो ट्रेक्टर ट्राली व कस्सी, फावड़े और घारे रोकने के लिए उपयोग में आने वाले संसाधन लेकर पहुंचे और कार्य मे प्रशासन के सहयोग में जुट गए। जिससे होने वाली बड़ी आपदा पर अंकुश लगाने में सफल हुए। उधर से बारिश भी रुक गई अन्यथा जीडीसी घग्घर बेल्ट में बहुत बड़ा नुकसान हो जाता। मौके एनडीआरफ टीम ओर जिले का पूरा प्रशासन पहुंच गया और खतरे पर नियंत्रण किया। जितेंद्र गोयल ने ग्रामीणों से अपील की कि जब भी बारिश आये आप सब लोग समय रहते घग्घर नहर पर पहुंच प्रशासन का सहयोग करे जिससे बड़ी आपदा न हो पाए और आज कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने प्रभावित लोगों को दूर दराज धोरों पर अपने मवेशियों के साथ बैठे है उन्हें राशन पहुंचाया।