श्रीगंगानगर से राकेश शर्मा
पंजाब में बाढ़ के हालात तथा राजस्थान में घग्गर नदी में पानी की आवक और बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का श्रीगंगानगर जिले का प्रवास स्थगित हो गया है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी ने बताया कि वर्तमान समय में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में घग्गर नदी में पानी की आवक बढ़ने से किसानों और आमजन में बाढ़ की चिंता सता रही है। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए दोनों जिलों के प्रमुख पदाधिकारियों से मिले फीडबैक के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने अपने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के प्रवास को स्थगित कर दिया है। श्रीगंगानगर भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने बताया की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसान हित को समर्पित सरकार हैं और अमित शाह का यह दौरा भी किसानों से संवाद के लिए था। यही कारण है कि मौजूदा समय में किसानों और आमजन की चिंता को देखते हुए उनका यह दौरा स्थगित किया गया है। परिस्थितियां सामान्य होने पर अमित शाह श्रीगंगानगर प्रवास पर पधारेंगे
0 टिप्पणियाँ