जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

जयपुर में संपन्न हुए एक भव्य समारोह में पीडीजी डॉ अशोक गुप्ता, चांसलर, IIS डीम्ड यूनिवर्सिटी ने बिष्णु बिरला को वर्ष 23-24 के लिए रोटरी क्लब जयपुर रॉयल के अध्यक्ष और सुशील गोयल को सचिव पद की शपथ दिलाई।  इसी अवसर पर आईपीडीजी डॉ बलवन्त सिंह चिराना ने रोटरेक्ट क्लब ऑफ़ राजस्थान डेंटल कॉलेज की कार्यकारिणी को शपथ दिलाते हुए बताया कि दो साल के कार्यकाल में ही क्लब ने अपनी विशेष पहचान बना ली है जिसके कारण डॉ पूर्वा माथुर का डिस्ट्रिक्ट रोटरेक्ट के सर्वोच्च पद, DRR के लिए चयन किया गया है । डॉ अशोक गुप्ता ने क्लब द्वारा 72 सरकारी स्कूलों में टॉयलेट्स आदि की सुविधाएँ तथा कानोता गर्ल्स स्कूल के सम्पूर्ण कायाकल्प सहित अन्य सेवा कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की।  इस मौके पर 25 नए लोगों ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की जिन्हें आगामी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, IIS यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डॉ राखी गुप्ता द्वारा सदस्यता प्रदान कर रोटरी पिन पहनाई गई।  राखी जी ने कहा कि रॉयल क्लब डिस्ट्रिक्ट का एक महत्वपूर्ण क्लब है जो समाज सेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर काम करता है। अध्यक्ष बिष्णु बिरला ने अपने कार्यकाल की योजना बताते हुए कहा कि इस वर्ष क्लब सदस्यों का दल शान्ति और भाईचारे का सन्देश लेकर नेपाल की 7 दिवसीय यात्रा पर रवाना होगा। विशिष्ठ अतिथि अरुण बगड़िया ने क्लब के गतवर्ष के वर्षभर प्रतिदिन 300 से 500 लोगों को इंदिरा रसोई के माध्यम से मुफ्त भोजन वितरण प्रोग्राम की जानकारी प्रदान की।  सचिव सुशील गोयल ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया।  कार्यक्रम सञ्चालन पी सी जैन द्वारा किया गया।