सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया आज कोटा से दिल्ली जाते समय कुछ देर के लिए सवाई माधोपुर के कुस्तला चौराहे पर रुकी । जहाँ भाजपा नेता कमलेश जैलिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यक्रताओं एंव पदाधिकारियों ने वसुंधरा राजे सिंधिया का स्वागत किया। इस दौरान भाजपाइयों ने राजे को साफा बंधाया और पुष्प गुच्छ भेंट करने के साथ ही माला पहनाकर एंव त्रिनेत्र गणेश की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया । इस दौरान भाजपा कार्यक्रताओं द्वारा 'राजस्थान का सीएम कैसा हो वसुंधरा राजे जैसा हो' के नारे भी लगाए । दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोटा से कोटा लालसोट मेगा हाईवे से सवाई माधोपुर के कुस्तला पंहुँची । जहां भाजपाइयों द्वारा राजे का गर्मजोशी के साथ स्वागत सत्कार किया गया । इस दौरान राजे ने भाजपाइयों से संक्षिप्त रूप में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा कर संगठन के बारे में जानकारी ली। राजे कुछ देर रुकने के बाद कुस्तला से एक्सप्रेक्स वे से दिल्ली के लिए रवाना हो गई। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीणा ने भी वसुंधरा राजे का स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ