चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी 

चित्तौडग़ढ़ जिले मे मौसम परिवर्तन की वजह से आंखों के वायरल इनफेक्शन के मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ने लगी है जिसमे आई फ़्लू के करीब 300 से ज्यादा  संक्रमित मरीज पहुंचे हैं

इसके बारे मे नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. देवेश शर्मा नें बताया की एडिनोवायरस के नए स्ट्रेन के तेजी से बढ़ने के कारण नेत्र रोग के मरीजों मे एक दम वृद्धि हुई है,उन्होंने बताया की इसी के चलते संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन इस संक्रमण के 300 से अधिक मरीज  चिकित्सालय मे पहुंच रहे है 

उन्होंने बताया की इस बार यह संक्रमण जटिल और खतरनाक है, इससे आंखों में हेमरेज भी हो रहा है यानी की पूरी आंख लाल हो रही है और धब्बे बन रहे हैं । पिछले साल केवल बच्चे ही इसकी चपेट में आ रहे थे लेकिन इस बार बड़े भी इस संक्रमण की चपेट मे आ रहे है वही ठीक से इलाज न करवाने पर रोगियों को सेप्टल सेल्यूलाइटिस यानी कि पलक में सूजन और दर्द भी हो रहा है। इस बीमारी को फैलने वाले एडिनोवायरस के किसी नए स्ट्रेन की आशंका जता रहे हैं। क्योंकि यह बहुत तेजी से एक दूसरे में फैलता है जिसके चलते संक्रमण की दर इसकी ज्यादा है इसका कारण जो सामने आया है, यह संक्रमित के संपर्क में आने या उनके द्वारा उपयोग किए गए कपड़ों, बर्तनों को छूने पर और वही हाथ अपने आंखों के पास लगाने पर यह संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है उन्होंने बताया की इसका सही समय पर इलाज करवाने से एडिनोवायरस के संक्रमण से ठीक हो  सकता है। वहीं लापरवाही करने पर यह संक्रमण बड़ी परेशानी का कारण भी बन सकता है। उन्होंने आमजन से अपील कि है इस संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर समय पर ही इसका उपचार करवाया जाना चाहिए । ताकि इस को फैलने से रोका जा सके ।