श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा 

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष  आत्माराम तरड़ ने आज सुखाड़िया सर्किल स्थित एक होटल में पत्रकारों को भोजन के लिए आमंत्रित किया। किसी राजनीतिक पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा पत्रकारों को भोजन पर आमंत्रित करना पहली बार हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में अपने मन की बात की। पत्रकारों से परिचय के बाद मीडिया के लोगों से मुखातिब होते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी ने कहा की श्री आत्माराम तरड़ की मंशा थी कि अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के लिए एक बार पत्रकारों का आभार व्यक्त किया जाए और इसीलिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने कहा की भाजपा संगठन में काम करने का उनका लंबा अनुभव है। भारतीय किसान संघ के बाद मंडल अध्यक्ष से प्रारंभ होकर श्रीगंगानगर भाजपा के जिलाध्यक्ष तक उन्होंने अनेक पदों पर कार्य किया। कई बार वे जिले के उपाध्यक्ष रहे, जिला महामंत्री रहे, किसान मोर्चा में प्रदेश उपाध्यक्ष रहे। उन्होंने कहा की राजनीति में खट्टे मीठे अनुभव चलते रहते हैं परंतु मुझे सभी का अपेक्षित सहयोग प्राप्त हुआ। कोरोना और किसान आंदोलन जैसे विषम परिस्थितियों में भी  हमने सड़क पर उतरने से परहेज नहीं किया । उन्होंने कहा की टोंक में हुई पिछली प्रदेश कार्यसमिति में ही मैंने चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर कर दी थी ।  मुझे इस प्रकार के संकेत मिले हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मुझे पार्टी सादुलशहर विधानसभा से भाजपा का प्रत्याशी बनाएगी और इसीलिए अब मैं सादुलशहर विधानसभा में पूर्ण रूप से अपना समय दूंगा। 9 अगस्त 2023 को सादुलशहर में भी क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन करने की बात पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और टिकट मांगना सबका हक है पर इतना अवश्य है कि अगर पार्टी मुझे टिकट नहीं देती है तो मैं पार्टी से बगावत नहीं करूंगा। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी डॉ सुभाष गुप्ता व राजेश आहूजा उपस्थित थे।