अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ बैनर तले आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिलाधीश डॉ. भारती दीक्षित को ज्ञापन सौंपा। इसमें सरकारी भवन में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केन्द्र भवन के जर्जर होने पर मरम्मत कराने व रिटायरमेंन्ट पर आर्थिक सहायता के आदेश जारी करने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि सरकारी भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र जर्जर हो चुके हैं। उनकी मरम्मत समय पर नहीं होने से परेशानी हो रही है। संघ के भोलानाथ आचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बजट में आंगनबाड़ी से सेवानिवृत्ति पर दो-तीन लाख रुपए आर्थिक सहयोग के रूप में देने की घोषणा की थी। उसके आदेश आज दिन तक जारी नहीं हुए। साथ ही आंगनबाडी कार्मिको की शैक्षणिक योग्यता विभाग द्वारा इंद्राज नहीं की जा रही है। इसके लिए भी निर्देशित करने की मांग की।
0 टिप्पणियाँ