हनुमानगढ़ से विश्वास कुमार 

हनुमानगढ जः पिछले करीब एक पखवाड़े से हनुमानगढ के आसपास के क्षेत्र के लोगो को घग्गर मे बाढ की आशंका के चलते प्रशासन ने उन्हे राहत शिवरों मे शिफ्ट किया हुआ है। कई बार निचले इलाको के कमजोर बंधे भी टूटे परन्तु सजग जिला प्रशासन और हनुमानगढ की जनता के प्रयासो से तुरन्त बंधो को बांध दिया गया। शिविरों  मे विस्थापित लोगो के सोने के लिए बिस्तर,भोजन, चाय पानी की पुख्ता व्यवस्था की गईऔर आज जिला रसद विभाग की ओर से सभी शिविरो मे रह रहे लोगो के खाने के लिए पूरी-छोले की व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले लगभग 8-10 दिनो से डी:एस:ओ विनोद ढाल एव विभिन्न समाज सेवी संगठनो के द्वारा अलग-अलग शिविरो मे भोजन पानी की सुबह-शाम की व्यवस्था की जा रही है। DSO विनोद ढाल ने बताया कि रावतसर क्षेत्र मे रोजाना 700 से 800 लोगो के लिए भोजन के पैकट भिजवाये जा रहे है।विभाग के ीा रहमान ने बताया कि भोजन मे पौष्टिकता व शुद्धता का विशेष ध्यान रखा गया है। सतर्कता निरिक्षक कृष्ण कुमार ने कहा कि पूरी विभागीय टीम व विभिन्न सामाजिक संगठनो के साथ मिलकर संकट काल मे इस सेवा कार्य को बखूबी अपना कर्तव्य समझकर निभा रहे है। AO नरेश शर्मा ने बताया कि ऐसे सेवा के अवसर जीवन मे कभी कभार ही आते है।ऐसे सुअवसर गंवाने नही चाहिए। भारत स्वाभिमान एव पतंजलि योग समिति के जिला संयोजक व आर्य समाज प्रधान विजय कौशिक ने कहा ईश्वर बड़े दयालू है माँ भद्रकाली की कृपा और हनुमानगढ वासियो की जागरूकता से हम सबकी रक्षा हो रही है।जिला प्रशासन के साथ रसद विभाग भी सेवा भावना से एक टीम के रूप मे लोगों के लिए भोजन उपलब्ध करवा रहा है।आज रावतसर के प्रभावित गांवो बहलोल नगर,श्रीनगर 2KNJ,आईटीआई कालेज और अस्पताल मे भोजन के 800 से अधिक पैकेट वितरित किए गये। रसद विभाग व सहयोगी संगठनो की टीम मे डीएसओ विनोद ढाल,IA मोहम्मद रहमान,AAO  नरेश शर्मा, पंकज गौड प्रोग्रामर ऑफिसर, सतर्कता निरिक्षक कृष्ण कुमार,AO हर्ष कलोडिया,समाज सेवी विजय कौशिक,वकील चंद मोगा,भरत सिंह, सः सुखदेव सिंह ,त्रैलोक्य चंद,शुभम मोगा, ओम प्रकाश ,एडवोकेट मनीष कौशिक सहित 20 महिलाओ ने सेवाए दी। हालांकि नाली मे पानी का लेवल कम हुआ है।परन्तु सतर्कता बरते खतरा टला नही है।