श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
श्रीगंगानगर में यूआईटी की पूर्व अध्यक्ष सीमा पेडीवाल व भाजपा नेता महेश पेडीवाल की ओर से 2 जुलाई को शाम 5:00 बजे महिला नव मतदाता को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए यूआईटी की पूर्व चेयरमैन सीमा पेडीवाल ने बताया कि आयोजन द गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन नई धान मंडी में आयोजित किया जाएगा ,उन्होंने बताया कि 18 वर्ष के बाद या पहली बार जिस लड़की या महिला का वोट बना है उसे मतदान का संकल्प दिलवा कर सम्मानित किया जाएगा ।वोट से ही लोकतंत्र मजबूत होगा । अभिनंदन कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया जाएगा ।कार्यक्रम की संयोजक खुशी अरोड़ा ने पत्रकारों को बताया कि पहले हम अपने माता-पिता और रिश्तेदारों के कहने पर अपने मतदान का प्रयोग करते थे, आज का नव मतदाता जागरूक है तथा वह गुण अवगुण का विवेचन खुद कर सकता है । हमें किन लोगों को वोट देना चाहिए कि लोगों को हमें अपने प्रशासन की बागडोर सौंपी चाहिए ,इसका फैसला हमें खुद करना होगा ।अब जो उम्मीदवार हमें अच्छा लगेगा, उसी के लिए मतदान करेगा किया जाएगा । खुसी ने कहा कि हमारे लिए देश सबसे पहले होना चाहिए, राष्ट्र की एकता अखंडता और मजबूती के लिए हमें वोट करना चाहिए।
इस अवसर पर एडवोकेट सरिता बुडानिया ने बताया कि मतदान सभी को करना चाहिए। इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में एडवोकेट सरिता बुडानिया ,बलजीत कौर, आशा किरण, सुमित चौधरी, ज्योति नायक, सुनीता बॉस, सुलोचना देवी ,बलप्रीत कौर, रुपाला ,रमजान अली चौपदार ,संजीव सैनी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ