जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 
भारतीय भाषा और संस्कृति संगम के प्रतिनिधि मंडल ने नई दिल्ली में केन्द्रीय मन्त्रियों से की भेंट कर देश के विभिन्न भागों और विदेशों में भारत उत्सवों और राजस्थान समारोह का आयोजन कराने का आग्रह किया है।
प्रतिनिधि मंडल में संगम के संरक्षक और वीणा म्यूज़िक के प्रबंध निदेशक हेमजीत मालू ,अध्यक्ष कुमेश कुमार जैन और सलाहकार गोपेंद्र नाथ भट्ट शामिल थे। 
प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी आदि से भेंट की ।
केन्द्रीय मन्त्रियों को राजस्थानी कला और संस्कृति पर आधारित बहुरंगी पत्रिका स्वर सरिता मासिक का नवीनतम अंक भेंट किया गया।मंत्री गण ने पत्रिका का अवलोकन कर  प्रकाशन की सराहना की। उन्होंने राजस्थानी कला संस्कृति और संगीत को बेजोड़ बताया तथा राजस्थानी घूमर नृत्य को जन-जन तक पहुँचाने के लिए वीणा समूह के अध्यक्ष और राजस्थान रत्न से विभूषित के सी मालू के योगदान की सराहना की।
प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने संसद भवन का अवलोकन भी किया तथा वित्त मन्त्रालय द्वारा जारी स्मृति सिक्के और टिकट्स भी क्रय किए।