भीलवाड़ा ब्यूरो रिपोर्ट। 

कर्नाटक के चिकोड़ी के हिरेकोड़ी गांव में जैन मुनि काम कुमार नंदी महाराज के अपहरण कर हत्या के विरोध में सकल जैन समाज ने गुरुवार को प्रस्तावित भीलवाड़ा बंद के समर्थन में जैन युवा सेवा संस्थान के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों में दुकानदारों को पीले चावल बांटकर अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर समर्थन करने व मौन जुलूस में शामिल होने का अनुरोध किया।

शांति भवन श्री संघ के सहमंत्री मनीष बंब ने बताया कि दिगंबर जैन मुनि की हत्या से समाज में रोष है। इस दौरान जैन युवा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मीचंद बाफना, मंत्री पीयूष खमेसरा, प्रमोद सिंघवी, सुशील लोढ़ा, मनीष चोरडिया, टीकमचंद खारीवाल, सुनील आंचलिया आदि उपस्थित थे।

मौन रैली का भाजपा ने किया समर्थन ... मौन रैली का भाजपा जिला संगठन से भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने समर्थन किया। भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि मौन रैली में भाजपा जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल होंगे।

विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों ने बंद का समर्थन किया... दिगंबर जैन संत कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में व सनातन धर्म के संतों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों की मीटिंग सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष बृजराज कृष्ण उपाध्याय की अध्यक्षता में चामुंडा माता मंदिर नेहरू उद्यान में हुई। सर्व ब्राह्मण महासभा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, ब्रह्मशक्ति मेवाड़ भारत, अखिल भारतीय भगवान परशुराम सेना, ब्राह्मण आरक्षण संघर्ष समिति, गोवंश बचाओ संघर्ष समिति, भीलवाड़ा विकास मंच, सामाजिक जन चेतना महाअभियान, युवा चेतना मंच, नागरिक अधिकार मोर्चा राजस्थान सहित एक दर्जन से अधिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। 20 जुलाई को होने वाले बंद में समर्थन देने की बात कही।

माली (सैनी) महासभा ने दिया समर्थन... राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा ने दिगंबर जैन मुनि की हत्या के मामले में जैन समाज की ओर से आयोजित बंद का समर्थन किया है। जैन समाज की ओर से मामले की जांच सीबीआई से कराने, दोषियों को कठोर दंड देने व जैन मुनियों-आर्यिकाओं को सुरक्षा देने की मांग की जा रही है। महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली ने समाज जनों से बंद का समर्थन करने की अपील की।

ज्ञापन दिया ... जैन कांफ्रेंस राष्ट्रीय महिला शाखा, जैन सोशल ग्रुप भीलवाड़ा मैन, भारतीय जैन संघटना भीलवाड़ा चैप्टर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट में जैन मुनि की हत्या के विरोध में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जैन कांफ्रेंस राष्ट्रीय महिला शाखा अध्यक्ष पुष्पा राजेंद्र गोखरू ने बताया कि घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। गुरुवार को प्रस्तावित भीलवाड़ा बंद में सभी संस्थाएं मौन जुलूस में भाग लेंगी। जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष राजेन्द्र गोखरू, उपाध्यक्ष निर्मल खजांची, सहमंत्री नवीन वागरेचा, गणपत वोरा, अशोक जैन, बलवन्त रांका, शकुंतला बोहरा, मनीषा खजांची, निर्मला बुलिया, किरण सेठी, महामंत्री ललित लोढ़ा, संरक्षक राम सिंह चौधरी, आरके जैन आदि उपस्थित रहे।