उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

उदयपुर की फतहसागर झील श्रावण के पहले सोमवार देर शाम को ओवरफ्लो हो गई। ऐसे में झील के दो गेट खोले गए हैं। ओवरफ्लो वाले प्वाइंट पर बहते झरने का सुंदर नजारा देखने के लिए शहरवासियों का हुजुम उमड़ पड़ा। धीरे-धीरे ओवरफ्लो प्वाइंट पर चारों तरफ लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

हर कोई अपने मोबाइल में इस सुंदर नजारे को कैद करने की कोशिश में था। इससे पहले उदयपुर कमिश्नर राजेन्द्र भट्ट और कलेक्टर ताराचंद मीणा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में दो गेट खोले।

जल संसाधन विभाग अधिशासी अभियंता अनिल थालोर ने बताया कि रात को 8 बजे 4 में से 2 गेट 3-3 इंच खोले गए। जिससे 65.94 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है। इस मौके पर समाजसेवी पीयूष कच्छावा, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।

दिन में 12.5 फीट था, देर शाम 13 फीट से ज्यारा भराव हुआ
उदयपुर में इन दिनों हो रही लगातार बारिश से यहां की झीलें और नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है। वहीं, कहीं बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। 13 फीट भराव क्षमता वाले फतहसागर का जलस्तर सोमवार सुबह तक 12.5 फीट तक पहुंच गया था। मदार नहर के जरिए लगातार पानी की आवक होने से देर शाम तक फतहसागर 13 फीट क्षमता से ज्यादा भर गया। ऐसे में प्रशासन को इसके गेट खोलने पड़े। वहीं, 24 फीट क्षमता वाले उदयसागर में 22 फीट पानी है इसके दो दिन पहले गेट खोले गए थे।