श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
तृतीय वर्ल्ड अबेकस ऑनलाईन प्रतियोगिता में श्रीगंगानगर की बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन का अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर, श्रीगंगानगर का नाम रोशन किया है। एडवांस अबेकस एकेडमी के संस्थापक सोनू वर्मा ने बताया कि मेंटल अर्थमैटिक एंड अबेकस ऑल इंडिया टैलेंट सर्च, कोल्हापुर (महाराष्ट्र) द्वारा आयोजित तृतीय वर्ल्ड अबेकस ऑनलाईन प्रतियोगिता में श्रीगंगानगर सहित भारत के विभिन्न शहरों के साथ-साथ यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, जापान, साउथ अफ्रीका, मालदीव, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका आदि देशों के बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जून के अंतिम सप्ताह में आयोजित इस प्रतियोगिता का परिणाम गत दिवस जारी किया गया। इस प्रतियोगिता में श्रीगंगानगर की प्रतिभाशाली छात्रा मन्नत कालड़ा ने 14 से 16 आयु वर्ग में 2 मिनट 21 सेकंड में 80 प्रश्नों का सही उत्तर देकर ‘अबेकस वर्ल्ड चैम्पियन-2023’ का खिताब जीता। इसी प्रकार श्रीगंगानगर की होनहार छात्रा विदुषी गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 से 14 आयु वर्ग में फर्स्ट रनर अप का खिताब हासिल किया।
एडवांस अबेकस एकेडमी के लाल सर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के सैंकड़ों बालक-बालिकाएं शामिल हुए तथा 80 सवालों का सही जवाब सबसे पहले देने वाले बालक-बालिकाएं विजेता घोषित किए गए।
इस शानदार उपलब्धि पर परिजनों तथा एडवांस अबेकस एकेडमी द्वारा शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में ‘अबेकस वर्ल्ड चैम्पियन-2023’ मन्नत कालड़ा तथा फर्स्ट रनरअप विदुषी गुप्ता को मिठाई खिलाकर तथा फूलमालायें पहनाकर एवं नाच-गाकर खुशी का इजहार किया गया।
0 टिप्पणियाँ