इटावा कोटा देहात जिला कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के शनिवार को इटावा पहुँचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह जगह आतिशबाजी कर फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। भानुप्रताप सिंह के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने पलक-पावड़े बिछा दिए। कोटा ग्रामीण क्षेत्र में भानूप्रताप सिंह के स्वागत की दिनभर होड़ लगी रही। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं के साथ आतिशबाजी कर सिंह का जोरदार स्वागत किया। इटावा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी विश्वास से दी है उस पर खरा उतरुंगा। वहीं सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने का प्रयास करूंगा। इसके साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जनहित की योजनाओं को लोगों को जोड़कर प्रदेश में सब मिलकर वापस कांग्रेस की सरकार को रिपीट करवाएंगे। इसके साथ ही राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। इस अवसर पर पूर्व उपजिला प्रमुख मनोज शर्मा, कोटा कॉपरेटिव बैंक पूर्व उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मीना, इटावा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश नागर, संजय नन्दवाना, पार्षद शुभम जांगिड़, भूपेंद्र मित्तल, सूर्यप्रकाश मीना, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इटावा पहुंचने पर आतिशबाजी से स्वागतनवनियुक्त जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह का सूखनी नदी तिराहे पर आतिशबाजी कर पूर्व यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सूर्यप्रकाश मीना, एवन बैरवा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शिवराज मीना , पूर्व जिला सचिव सत्य नारायण गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया। इसके बाद नीचे चौराहे पर पूर्व उप जिला प्रमुख मनोज शर्मा, वरिष्ठ नेता दुर्गा शंकर मीना, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक पारेता, महेश नागर, बाबूलाल माहेश्वरी , पूर्व जिला परिषद सदस्य अशोक शर्मा , पूर्व सरपंच लखन राजोरा , बंटी शर्मा, पूर्व सरपंच राकेश मित्तल सहित अनेक नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया।इसके साथ ही शहजाद आसगान, आबिद मंसूरी, जगदीश बैरवा, रामेश्वर बैरवा, कौशल पारेता के नेतत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। अंबेडकर सर्किल पर पहुंचने पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश नागर, पार्षद भूपेंद्र मित्तल, शुभम जांगिड़, पूर्व सेवा दल अध्यक्ष रमेश नागर, टीकम सोनी, शहजाद पठान , शिवराज शर्मा, देवेंद्र कोठारी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके साथ क्षेत्र के ढीपरी कालीसिंध, विनायका, मुगेना, गणेशगंज, रजोपा, भवानीपुरा, तलाव पहुँचने पर जगह जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया।
सीमलिया ग्राम पंचायतो में भी भानू प्रताप का ऐतिहासिक स्वागतनवनियुक्त कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह जी का क्षेत्र में प्रथम आगमन पर सांगोद विधानसभा ब्लॉक सिमलिया की ग्राम पंचायतों में भव्य स्वागत किया गया। ग्रामपंचायत मुंडला में माला व साफा पहनाना कर भव्य स्वागत किया गया। जिसमे मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनिरुद्ध मीणा,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सत्यनारायण मेघवाल, बंटी यादव नयागांव, नंदलाल नागर भीमपुरा,मंडल अध्यक्ष महावीर मीणा, इकाई अध्यक्ष अशोक वर्मा,कमल बरार,बजरंग सिंह,अशोक प्रजापति,सन्नी सरदार, हेमराज यादव,मोहित गुर्जर,दीपक मीणा, आकाश मीणा, कुलदीप मेघवाल, गजानन मेघवाल, गोलू सुमन, राहुल प्रजापत,शांतिलाल मेहरा,महावीर मीणा,अनिल मीणा उपस्थित रहे। ग्राम मारवाड़ा चौकी में सुरेंद्र सिंह, बबलू परिहार,सूर्य प्रताप,अजय प्रताप,मुकेश लश्करी, रघुनंदन गहलोत आदि उपस्थित रहे। ग्राम दीगोद में पूर्व जिला परिषद सदस्य मंजू शर्मा,नंदजी गुजर,इकाई अध्यक्ष रवि बघेरवाल,विष्णु मीणा फतेहपुर, देवकिशन गुजर, गुलाब गुर्जर,घनशम कोटसवां, गिल्लू मंडावरी, महेंद्र नागर पड़ासलिया अशोक बगैरवाल, ग्राम कसमपुरा में गुरुद्वारे पर चन्नी सरदार,गुरमीत सिंह ,जसकरण सिंह,बलविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत डूंगरज्या में मुख्य रूप से कुंजबिहारी नागर, विष्णु शर्मा, शीतल तिवारी, सत्यनारायण शर्मा आदि उपस्थित रहे।
पैदल जुलुस के रूप में कार्यकर्ताओं के साथ चले भानू
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह पीपल्दा विधानसभा के दौरे पर रहे। जिनका जगह-जगह स्वागत सत्कार किया गया। नगर पालिका सुल्तानपुर में भव्य जुलूस निकाला गया। जिसमें जगह-जगह सुल्तानपुर में स्वागत गेट लगाकर सुल्तानपुर निवासियों ने जोरदार स्वागत किया तथा मोरपा गोराजी, धनवॉ, बनेठीया नाला,सनिजा बावड़ी, उम्मेदपुरा, बड़ोद आदि जगह भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मोहित विश्वकर्मा, गोविंद शरण जी नागर मेहरा श्याम नगर में नरेंद्र दाधीच नवल मीणा, हरिवल्लभ जी खटाना,प्रभुलाल जी सुमन, प्रदीप धाकड़, धाकड़ विकास समिति के अध्यक्ष कालू लाल धाकड़, आशिक वेल्डिंग, रवि शर्मा, नितिन खंडेलवाल, पप्पू धाकड़, अमन नाटानी, हंसराज मालव, अखिलेश मालव, सादिक मंसूरी, अरुण खंडेलवाल, लक्ष्मी चंद ऋषि, कपिल खंडेलवाल, सेठ रामु जी, माँ लाल बाई सेवा समिति, रामु मेघवाल, धनराज मेघवाल, राजेंद्र सिंह गुर्जर, आजाद भाई,बबलू पठान, इरफान पठान, अमरपुरा सरपंच गायत्री मेघवाल,मोइनुद्दीन पूर्व सरपंच नौतडा, वसीम नेता, जाहिद पठान,बबलू धनवॉ,पूर्व सरपंच कालू लाल मेहरा,नसरू पठान,बनेठीया उपसरपंच हरीश यादव, धर्मराज मीना, अन्नू उम्मेदपुरा, पंचायत समिति सदस्य गजराज मीणा, रवि सुवालका, श्याम मेहरा बड़ोद, वीरू सुवालका समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ