सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया ।साथ ही राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोपों की बौछार की। नहीं सहेगा राजस्थान के सवाई माधोपुर जिला संयोजक कमल मीणा ने राजस्थान सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि राज्य सरकार हर मुद्दे पर पूरी तरह से विफल रही है ।राजस्थान में दलितों व महिलाओं पर जमकर अत्याचार हो रहे हैं ।जिनकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। राजस्थान में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता चला जा रहा है। हर गरीब तबके का व्यक्ति तथा महिलाएं अपने आपको असुरक्षित तथा भय ग्रस्त महसूस कर रही है। ऐसे में राज्य सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने का आह्वान किया साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
0 टिप्पणियाँ