जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

नेट-थियेट कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज  कबीर भजन जो भजे हरि को  कार्यक्रम में भजन गायक बिजेंद्र सिंह राठौड़ उर्फ नगीना ने अपनी मधुर वाणी से भजन की ऐसी सरिता  प्रवाहित  कि की लोग भक्ति रस में हिलोरे लेन लगे। नेट-थियेट के राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया कि कलाकार बिजेंद्र ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत जो भजे हरि को सदा वो ही परम पद पाएगा सुनाकर  भजन की शुरुआत की। इसके बाद कबीर भजन कबीर तेरी झोपड़ी गल कतियन के पार, करेगा सो भरेगा, तू क्यों हुआ उदास  और   जोबन धन पावणा दिन चारा में, सोच ले रे प्राणी, फिर यह जन्म ना मिले, माया संग ना चले रे   जैसे भजनों को बडे ही सुरीले अंदाज में प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया।। इनके साथ तबले पर दीपक राव और हारमोनियम पर मुकेश चौहान ने असरदार संगतकर भजनों की इस सुरीली शाम को कबीरमय  बना दिया l संयोजक नवल डांगी तथा प्रकाश एवं कैमरा मनोज स्वामी एवं संगीत सागर गढवाल ने किया। मंच सज्जा अंकित शर्मा नोनू एवं जीवितेश शर्मा की रही।