हनुमानगढ - विश्वास कुमार 
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा प्रेषित स्टेट एक्शन प्लान की पालना में धनपत माली सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेंशन न्यायाधीश) हनुमानगढ़ द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आरसीपी कॉलोनी हनुमानगढ़ में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव धनपत माली द्वारा विद्यार्थियों को जनसंख्या दिवस के उद्देश्यों के बारे में बताते हुये अवगत करवाया गया कि जनसंख्या वृद्धि से देश व विश्व के सामने अनेक समस्यायें उत्पन्न हो रही हैं, जनसंख्या वृद्धि का कारण रूढ़िवादी धारणा व अशिक्षा है, जनसंख्या वृद्धि के कारण आज देश गरीबी व बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है जिस कारण हमें जनसंख्या वृद्धि के समाधान की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जनसंख्या वृद्धि के प्रति जागरूक होने व दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। मंच का संचालन करते हुये व्याख्याता श्री अभिमन्यु कुमार द्वारा बताया गया कि यूएनडीपी द्वारा जनसंख्या नियंत्रण से संबंधित प्रोग्राम आयोजित किये जाते हैं। साथ ही उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण संबंधी अन्य तथ्यों पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर गुरमीत सिंह बराड़ प्रधानाचार्य, देवेंद्र ओझा वरिष्ठ व्याख्याता,  विजय कुमार स्काउट मास्टर तथा गगनदीप कौर सहित स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा।