सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
विधुत विभाग द्वारा बिजली बिलों में फ्यूल सरचार्ज व विशेष फ्यूल सरचार्ज के नाम पर की जा रही वसूली के विरोध में आज सवाई माधोपुर में उधोग , वाणिज्य प्रतिष्ठान , आम उपभोक्ता से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष विधुत विभाग एंव सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। विधुत विभाग द्वारा फ्यूल सरचार्ज के नाम पर वसूली जा रही राशि वापस दिलाने एंव फ्यूल सरचार्ज नही वसूलने की मांग की। विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों में ज्ञापन के माध्यम से बताया कि विधुत विभाग द्वारा फ्यूल सरचार्ज के नाम पर मनमाने तरीके से शुल्क वसूला जा रहा है। जिससे आम उपभोक्ता सहित छोटे छोटे उधोग धंधे एंव व्यवसाय चौपट हो रहे है। उनपर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ रहा है। सरकार द्वारा दी जाने वाली सस्ती बिजली एंव निशुल्क बिजली की भारपाई सरकार उधोगो को अधिक दर पर बिजली देकर कर रही है। आम उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली देने एंव कोयला खरीद की अव्यवस्था एंव विभागीय लापरवाही को भी सरकार विशेष फ्यूल सरचार्ज के नाम पर उधोगो के माथे मढ़ ने का काम कर रही है। फ्यूल सरचार्ज के नाम पर विधुत बिलों में बढ़ी हुई राशि दुगुनी से भी ज्यादा है। जिससे लघु उधोग व व्यापार जगत को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से विधुत विभाग द्वारा वसूला गया फ्यूल सरचार्ज वापस दिलाने और फ्यूल सरचार्ज की वसूली बंद करने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ