उदयपुर शहर की पिछोला झील बीती मध्यरात्रि को ओवरफ्लो होने के बाद गुरुवार सवेरे करीब सवा आठ बजे स्वरूपसागर के दो गेट खोल दिए गए। ये पानी यहां से आयड़ नदी होकर सीधे उदयसागर झील में जा रहा है। पिछोला झील के ओवरफ्लो होने के बाद 6-6 इंच की चादर चलने लगी। इसके साथ पिछालो झील को भरने वाली सीसारमा नदी भी करीब छह फीट के वेग से बह रही थी। कैचमेंट क्षेत्र में बारिश से सीसारमा चलने से पिछोला झील में पानी की आवक बढ़ने लगी। जल संसाधन विभाग ने पानी की आवक बढ़ने के बाद स्वरूपसागर के गेट खोलना तय किया। बाद में सवा आठ बजे स्वरूपसागर के दो गेट 3-3 इंच के खोले।
उदयसागर झील में समाहित हो रहा पानी
11 फीट क्षमता की पिछोला झील भर जाने के बाद यह पानी पिछोला झील के ही पास स्वरूप सागर के गेट से होकर आयड़ नदी में बहकर उदयसागर जाता है। इससे पहले पानी की आवक को देखते हुए स्वरूप सागर बांध के गेट खोलने को लेकर विभाग ने आम जन को सूचित किया की बांध के नीचे के बहाव क्षेत्र (डाउनस्ट्रीम) में व आस पास के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गतिविधि या कार्य नहीं करे ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके।
लोग पहुंचे स्वरूपसागर
स्वरूपसागर के गेट खोलने पर बड़ी संख्या में लोग जुटने लगे। मुख्य रोड पर लोगों के गेट और बहते पानी को देखने के लिए जमा हो गए। मौके पर सुरक्षाकर्मी भी लगाए ताकि जाम नहीं लगे।
0 टिप्पणियाँ