श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
जिला प्रशासन के सहयोग तथा राजस्थान सरकार की आईएम शक्ति उड़ान योजना के अंतर्गत नई किरण राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड, मिर्जेवाला में सेनेटरी उत्पादन यूनिट स्थापित की गई है। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक एवं जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका विजय कुमार ने बताया कि राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार इसमें राजीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा सेनेटरी पैड उत्पादन किया जा रहा है। गुरूवार को नई किरण सीएलएफ द्वारा निर्मित सेनेटरी नैपकिन (पैड) वितरण की शुरुआत गंगानगर ब्लॉक के राजकीय स्कूलों में की गई। इस दौरान संबंधित संस्था प्रधान व स्टाफ, राजीविका व सीएलएफ स्टाफ उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ