बारां - हंसपाल यादव 
महिला अधिकारिता विभाग बारां द्वारा राजकीय चिकित्सालय बारां में संचालित सखी केंद्र वन स्टाफ सेंटर का जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया द्वारा ओचक निरीक्षण किया गया।
सखी केन्द्र प्रभारी चंद्रज्योति प्रजापति ने बताया कि जिला प्रमुख द्वारा पीडि़त महिलाओं को केंद्र पर मिलने वाली सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी ली। केन्द्र प्रभारी चंद्रज्योति ने बताया कि इस केंद्र पर 18 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों जिनको कानूनी, मेडिकल, भोजन, आवास की सुविधा चाहिए या जो पीडि़त है ऐसे लोगों के लिए केंद्र सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराता है। केंद्र पर मौजूद पीडि़त महिलाओं से जिला प्रमुख मैडम द्वारा हाल-चाल जाने तथा साथ ही केन्द्र द्वारा उनके लिए उपलब्ध करवाायी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा तो पीडि़त महिलाओं द्वारा संतोषप्रद जवाब दिया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख के साथ सोशल काउंसलर श्रीमती बिंदु मारू एवं सुमन डोलिया सहित सखी केंद्र का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।