भीलवाड़ा ब्यूरो रिपोर्ट।

गढीगांव में हरिकीर्तन दंगल समापन कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीना ने शिरकत की। समापन कार्यक्रम में मंत्री रमेश मीणा ने कई घोषणाएं की जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई और मंत्री का आभार व्यक्त किया। मंत्री रमेश मीणा ने 60 लाख रुपए गांव में सड़क निर्माण के लिए ,40 लाख खेल मैदान के लिए, 15 हैंड पंप, जाटव बस्ती समुदायिक भवन के लिए 5 लाख, मीनाबस्ती के लिए 10 लाख,एवं माली बस्ती के लिए 10 लाख रुपए सामुदायिक भवन निर्माण के लिए देने की घोषणा की। गढीगांव पंचायत की ओर से मंत्री को 51 किलो की फूलों की माला एवं साफा पहना कर स्वागत किया गया। हरिकीर्तन सुनने के लिए क्षेत्र से हजारों महिला एवं पुरुष मौजूद रहे। हरि कीर्तन दंगल के मौके पर बाहर से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक धार्मिक रचना सुनाएं। मंत्री रमेश चंद मीणा ने अपने संबोधन में शिक्षा पर जोर दिया।उन्होंने बहनों से बेटियो को पढ़ाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हमारा डांग क्षेत्र बेहद गरीब है और इस गरीबी को हम शिक्षा के माध्यम से ही दूर कर सकते हैं।हम चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र के बच्चे हर क्षेत्र में दूर-दूर तक नाम कमायें। उन्होंने कहा कि हरि कीर्तन दंगलो से भाईचारा बढ़ता है ।गढ़ी गांव सरपंच देवनारायण मीणा गोटिया ने मंत्री का आभार व्यक्त किया है।गढीगांव पंचायत की ओर से सैकड़ों बुजुर्ग एवं पंच पटेलों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।