धौलपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार वर्मा,विधानसभा विस्तारक श्री गजेन्द्र सिंह चौधरी और बसेड़ी मंडल के अल्पकालीन विस्तारक श्री रज्जन सिंह,जारगा मंडल के अल्पकालीन विस्तारक श्री मनोज भारद्वाज जी के दिशा निर्देशानुसार आज भाजपा मंडल जारगा के गांव सलेमपुर में महिला मंडल ने संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के माध्यम से घर घर जाकर परिवारों से संपर्क किया और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम में घर घर जाकर स्टीकर चिपकाए एवं पार्टी के झंडे वितरण किया। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला मोर्चा की पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजकुमारी कोली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मजबूती का मूल आधार सतत संपर्क करते हुए जन समर्थन हासिल करना है। इसी समर्थन से हमारा प्रत्येक बूथ मजबूत होगा जिससे 2023 में प्रदेश में और 2024 में केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त होगा। पार्टी की विचारधारा और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सफलतम नौ साल के जनहितकारी कार्यों को जन जन तक पहुंचाने में कामयाब होंगे।